Breaking News
recent

आग लगाने वालो पहले सीखो घर की आग बुझाना

आदर्शो ने सत्ता के घर आत्म समर्पण कर ही डाला


आदर्शो ने सत्ता के घर
आत्म समर्पण कर ही डाला
आग लगाने वालो पहले
सीखो घर की आग बुझाना
वरना भष्म करोगे सबको
जप कर केवल मन्त्र पुराना
अलख जगाना बात और है
बिन बजाने से क्या होगा
पर्वत के प्रहरी बनना है तो
चट्टानों पर करे बिछौना
जो नाचेंगे साथ समय के
वे तो केवल कठपुतली है
मोड़ समय को जो नकेल दे
वे समाज के बल असली है
धुँआ न छोडो अन्धकार में
सांस उठेगी दमा उठेगा
अगर हिलाना हो सिहांसन
संकल्प की पहनो माला
कहा सवारेगे चेहरे जब
दर्पण पर दागो का ताला ।
आदर्शो ने सता के घर
आत्म समर्पण कर ही डाला ।।
भारतीयता स्थापित करने
धर्म धर्म के सेनानी
आगे बढ़ कर त्याग करेगे
तब बनेगी नई कहानी
हाथ जलाकर हवन करो अब
हो जाओ प्रहरी बलिदानी
वरना बिष बनने वाला है
अपनी ही गंगा का पानी
शायद सूरज ऐसे डूबे
हमे छोड़कर अन्धकार में
हाथ हाथ ढूढ़ न पाए
बिछड़ न जाय हम खड़े द्वार में
घूंघट हलाहल को ले पहले
सिंधु तभी अमृत उगलेगा
शपथ पाँव में पहनो पथ पर
क्यों जमा है भीषण पाला
कहा सवारेगे चेहरे जब
दर्पण पर दागो का ताला
आदर्शो ने सत्ता के घर
आत्म समर्पण कर ही डाला ।।

कोई टिप्पणी नहीं:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
i love me dosti. Blogger द्वारा संचालित.